मावली। मंगलवार को भगवान श्री राम के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मावली बार मे सुन्दरकाण्ड का आयोजित किया गया। बार एसोसिएशन मावली की अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश बापना ने प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को संपूर्ण भारत वर्ष के लिए एक गौरवशाली क्षण बताया। इसी निमित बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य सुंदरकांड में सभी अधिवक्ता व कोर्ट स्टाफ, स्टांप वेंडर व टाइपिस्ट ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व त्योहार के रूप में मनाया। भजनों का खूब आनंद लिया। आयोजन में बार एसोसिएशन के सरंक्षक भँवर लाल ओस्तवाल, देवराम डांगी, मार्गदर्शक मंडल सत्यनारायण चेचानी, लक्ष्मीलाल हिनोनियाँ, उपाध्यक्ष कमलेश हिनोनियाँ, महासचिव जितेंद्र नागदा, कोषाध्यक्ष लाजवंती जैन, सचिव शैलेष मीणा, पुस्तकालय सचिव सूरज लोहार, भोजपुरी गोस्वामी, नंदनी खत्री, विनीता मेनारिया, शिवदयाल राव, भागीरथ टांक, राहुल खटिक, गौरव पालीवाल, पूरण डांगी एवं समस्त राम भक्त मौजूद रहे। सुंदरकांड कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसाद का भी आयोजन रखा गया। उक्त जानकारी बार एसोसिएशन मावली के प्रवक्ता जगपाल सिंह बगावत ने दी।
फतहनगर - सनवाड