उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5 मार्च को बालिकाओं एवं ग्रामीण महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हेतु सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने खंड के अधीन समस्त एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पाबंद कर तथा महिला व बाल विकास विभाग के समन्वय से शिविर आयोजित कर स्कूल ना जाने वाली बालिकाओं व ग्रामीण महिलाओं की स्वास्थ्य जांच एवं उड़ान योजना का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें।