फतहनगर। बालिका दिवस के अवसर पर रविवार को विकल्प संस्थान के तत्वावधान में महिला हिंसा एवं उसकी रोकथाम के प्रति जागरूकता पैदा करने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के आयोजन क्षेत्र के गिरधारीपुरा,मोरठ, धोला का धनेरिया,सनवाड़,लदाना मानखण्ड आदि में किया गया। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए विकल्प संस्थान की ओर से कार्यकर्ता वैशाली आदि ने जानकारी दी तथा विकल्प टीम ने लोगो को कोरोना में सावधान रहने के लिए भी जागरूक किया।