फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में लोक डाउन लागू किया गया, जिसे 21 दिन का समय पूर्ण हो चुका हैं। इस लोक डाउन के कारण चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के कई निवासी पूरे भारत से चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में लौटने को तैयार है। कुछ तो मार्ग में ही विभिन्न स्थानों पर कोरन्टाईन किये हुये हैं।
सांसद ने कहा कि जो भी चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के क्षेत्रवासी बाहर रुके हुए हैं उनकी अपेक्षित स्क्रीनिंग एवं जाँच वर्तमान में ये सभी व्यक्ति जहाँ-जहाँ हैं वहीं पर करवाते हुये इनके जिले में लाया जाये। ं ततपश्चात् स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये आवश्यकतानुसार चाहे इनकों जिले में ही कोरन्टाईन किया जाये, ताकि वे कम से कम अपने जिले में आ सकें। जिससे उनकी एवं उनके परिजनों की चिन्ता का निराकरण हो सकेंगा।
Home>>चित्तौडगढ़>>बाहर फंसे लोगों को अपेक्षित स्क्रीनिंग एवं जांच उपरान्त जिले में लाने का सांसद ने किया आग्रह
चित्तौडगढ़