फतहनगर। मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं था लेकिन शुक्रवार को तो मौसम के मिजाज ने लोगों को कंपा दिया। अधिक हालात जानवरों के खराब रहे जिनके लिए कोई बचाव का साधन काम नहीं कर रहा। लोग भी ठिठुरन से इतने प्रभावित रहे कि दिन भर अलावा तापने के अलावा कोई चारा नहीं था। बाजारों में तथा गली मोहल्लों में कदम-कदम पर अलाव तापते लोगों के समूह देखे गए। आज सुबह कोहरा काफी घना था। दोपहर तक भी ओस की बूंदों के गिरने का क्रम जारी था। ओस के कारण सड़कें तक गीली हो गई।