चित्तौड़गढ़। अरनिया पंथ में आज दोपहर बाद बिजली का कार्य करने के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक देवीलाल पुत्र श्यामलाल दायमा डीपी पर कार्य कर रहा था कि अचानक उसे करंट का झटका लगा तथा वहां नीचे आ गिरा। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्र हो गए तथा युवक को सांवरिया हॉस्पिटल चित्तौड़ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर बंजारा समाज के कई लोग अस्पताल में एकत्र हो गए। बंजारा समाज के लोग मृत युवक के लिए उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।