चित्तौडगढ़ . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत बिहार और केन्द्र सरकार के लोक कल्याणकारी नीतियों की जीत है। उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने कहा कि लगातार सरकार बनाना यह बताता है कि जो जनकल्याण के कार्य एनडीए ने किए हैं जनता उन पर विश्वास कर पुनः अवसर दे रही है। देश में नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और केन्द्र सरकार की विकास की योजनाओ पर बिहार की जनता ने पुनः विश्वास व्यक्त कर फिर से मोहर लगाई है।
सांसद जोशी ने कहा कि सरकार ने हर तबके व हर वर्ग के लिए विकास की कल्याणकारी योजनाऐं दी है। सरकार के काम को बिहार की जनता ने समर्थन दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जीत प्रेरणादायक है।