झाड़ोल। लवीना विकास सेवा संस्थान ओगना के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बीटी कॉटन के निराश्रित बाल श्रमिकों के संग फादर्स डे मनाया। जिनका कोई नहीं ऐसे बत्तीस बालको का संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने पालनहार बन शिक्षा से जोड़े रखा है जिसकी उनकी अदभुत खुशी है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक पूर्बिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के हस्ताक्षर का एक बैनर भी बनाया है। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने बालको को फादर्स डे के बारे में जानकारी दी और बताया कि ये बत्तीस बालक ही उनके जीवन की सच्ची कमाई बत्तीस तौला सोना है।