उदयपुर। बीमा एवं जीपीएफ विभाग पूर्णतः पेपरलेस होने जा रहा है। विभाग की संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी ने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने कर्मचारियों के प्रानि व बीमा रिकॉर्ड, लेजर इत्यादि पूर्ण करने व कर्मचारी की एम्प्लॉई आईडी में अपलोड करने का विशेष अभियान चल रहा है। उन्होंने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से कहा है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों से उनकी स्वयं की बीमा रिकॉर्ड बुक, प्रानि की पासबुक एवं बीमा पॉलिसी को पीडीएफ फाइल बनाकर कर्मचारी की एसएसओ आईडी में एसआईपीएफ के नवीन पोर्टल पर 5 अगस्त तक ई-बैग अपडेट में अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।
आहरण एवं वितरण अधिकारी के सहयोग से प्रत्येक कार्मिक का सम्पूर्ण डेटा यथा बीमा/जीपीएफ को डिजिटाइजेशन कर पारदर्शी बनाते हुए प्रत्येक कार्मिक को समस्याओं से मुक्त किया जा सकेगा। कर्मचारी अपने जीपीएफ/बीमा खातों की जांच स्वयं कर कोई विसंगति पाए जाने पर इस कार्यालय से सम्पर्क कर (एसआईपीएफ पोर्टल पर प्रदर्शित रिलेशनशीप मैनेजर से) सुधार करवा सकते है।