उदयपुर । एक सप्ताह पहले 70 साल के बुजुर्ग पर हमला कर उसकी हत्या करने वाला तेंदुआ बीती रात वन विभाग के पिंजरे में पकड़ा गया। वन विभाग ने तेंदुए को भोजन को ललचाने के लिए पिंजरे में एक बकरा बांधा हुआ था। रात में जब तेंदुआ बकरे का शिकार करने के लिए पिंजरे में घुसा तो वह वापस नहीं निकल सका।
सुबह तेंदुए की दहाड़ सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और तेंदुए को देखने की होड़ मची थी। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। फिर तेंदुए को पिंजरा सहित गाडी में लिफ्ट करके ले गई। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए को दूर-दराज के जंगल में छोड़ा जाएगा.