(नरेश शर्मा गाँव री खबरां )
———————————-
फतहनगर। वरिष्ठ समाजसेवी, जैन समाज के प्रतिष्ठित श्रावक मनोहर लाल जी धन्नावत का सोमवार रात्रि को निधन हो गया। यह सूचना मिलते ही परिवार जनों, समाज,नगरवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अन्तिम संस्कार के लिए उनका अन्तिम संस्कार मंगलवार दोपहर किया जा रहा है।
स्व.मनोहर लाल जी लगभग 55-60 साल पहले नवाणीया ( वल्लभनगर) से यहाँ व्यवसाय करने आये। आपने अपने 2 साझेदारों के साथ कपड़े के काम को उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों तक फैलाया। वर्तमान में आपकी नगर के मुख्य चौराहे पर दुकान है। जिसको आपके निर्देशन में बड़े पुत्र ओम प्रकाश व पौत्र विक्की संभाल रहे हैं।
84 वर्षीय मनोहर लाल जी अपने पीछे पत्नी चंद्र कान्ता जी, दो पुत्र ओम प्रकाश व महेश चंद्र ,एक पुत्री मंजू पत्नी स्व.गणपत लाल जी नाहर (उदयपुर),पौत्र विक्की व आकाश, पौत्रियों, दोहित्र सा भरापूरा परिवार छोड़ गए।
आप धर्म ध्यान में लीन होकर साधु साध्वियों की सेवा में भी समर्पित रहते थे।
आपके छोटे पुत्र महेश चन्द्र व्यवसाय के लिए उदयपुर रह रहे हैं। वह आयड़ जैन समाज के अध्यक्ष रहे। अन्य सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भी जुड़े हुए हैं और पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित हैं।
आपका ससुराल बिनोता जिला चित्तौड़गढ़ रहा। आपके साला जी ललित कुमार (जिन्हें लोग मामा के नाम से ज्यादा जानते हैं) भी फतहनगर बस गए और अच्छी प्रतिष्ठा अर्जित की।
धन्नावत परिवार के फतहनगर में मनोहर लाल ओम प्रकाश व उदयपुर में जैन प्रॉपर्टीज के नाम से प्रतिष्ठान है।
मनोहर जी बाऊजी से प्रायः फतहनगर जाने पर मिलना हो ही जाता था। उनका स्नेह मिलता रहा।
दिवंगत आत्मा को नमन, विनम्र श्रद्धांजलि।