फतहनगर। यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को छह दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मुकेश त्रिवेदी एवं शिवशंकर आमेटा तथा स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या सोना टांक की उपस्थिति रही। लेवल-प्रथम के शिक्षकों के लिए आयोजित उक्त शिविर में शताधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। छह दिनों तक मास्टर ट्रेनर जगदीशचन्द्र पालीवाल,योगेश जैन,शंकरलाल जाट,रामरतन कोठारी आदि प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। शिविर के व्यवस्थापक पदमसिंह सोलंकी एवं रमेशचन्द्र जैन आदि भी उपस्थित थे। शिविर के पहले दिन बुनियादी साक्षरता को लेकर आयोजित वी.सी.के जरिए शिक्षक प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षामंत्री एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जुड़े तथा इस अभियान को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में गतिविधि के माध्यम से परिचय कार्यक्रम चला जबकि द्वितीय सत्र में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान के मुख्य उद्देश्यों एवं लक्ष्यों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
फतहनगर - सनवाड