Home>>फतहनगर - सनवाड>>बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान,( एफएलएन) आधारित तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
फतहनगर - सनवाड

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान,( एफएलएन) आधारित तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

भटेवर 24 अगस्त। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करणपुर में निपुण भारत के कार्यक्रम सफल 2.0 वर्जन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) आधारित दूसरे चरण का वल्लभनगर ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग सचिव मदनलाल वर्मा थे । विशिष्ट अतिथि
एसआरजी निरंजन पटवारी, मास्टर ट्रेनर अनीता जैन, ईश्वरी रेगर, केआरपी
रुकमण काबरा ,हेमंत जोशी, विनोद आमेटा तथा अनिता जोशी थे । कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन लाल सेन ने किया ।इस अवसर पर एम टी ईश्वरी रैगर ने बताया कि सभी केआरपी ने बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को लेकर स्कूल
रेडीनेस , बुनियादी साक्षरता के घटक, मौलिक भाषा विकास एवं अन्य नवाचारों के साथ नई शिक्षा नीति पर अपने-अपने सत्र लिए। मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग सचिव मदन लाल वर्मा ने स्काउट पर वार्ता देते हुए अपने उद्बोधन में कहा की राज्य सरकार ने इस सत्र से सभी राजकीय विद्यालयों में स्काउट गतिविधियों को अनिवार्य कर दिया है सभी विद्यालयों को अपने-अपने विद्यालय से एक शिक्षक व एक शिक्षिका को स्काउट गाइड की ट्रेनिंग लेनी अनिवार्य है। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित पूर्व में आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविरों में बेसिक व एडवांस कोर्स पूर्ण करने वाले शिक्षकों को उन्होंने प्रमाण पत्र वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!