फतहनगर। आज सुबह तथा कल शाम को बारिश की बूंदों ने मुरझा रही फसलों को एक बारगी तो जीवनदान दे दिया है। कल दोपहर बाद अचानक घिर आए बादल हल्की बौछारें गिरा कर चले गए। हालांकि मुरझा रही खरीफ की फसलों को इससे जीवनदान मिल गया है लेकिन इससे ये फसलें महज दो दिन और टिक सकती है। किसानों को आशा थी कि जिस तरह से बादल आए हैं उससे जमकर बारिश होगी लेकिन तेज हवाएं बादलों को आगे ले गई तथा फसलों को हल्की बौछारों से ही संतोष करना पड़ा। तेज हवाओं ने कुछ जगह खरीफ की फसल को नुकसान भी पहुंचाया है। आज सुबह पांच बजे हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई लेकिन अब भी फसलों को अच्छी बारिश का इंतजार है।
फतहनगर - सनवाड