फतहनगर। महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में बेबी किट वितरण एवं वात्सल्य स्तनपान जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महावीर इंटरनेशनल संस्थान शाखा फतहनगर के 48वें स्थापना दिवस एवं् मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सनवाड और राजकीय चिकित्सालय, फतहनगर में स्तनपान महत्ता पर जागरूकता संदेश हेतु हॉस्पिटल परिसर में पोस्टर लगाए गए। साथ ही डॉक्टर नरेन्द्र भाटी के सानिध्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सनवाड में अपैक्स द्वारा प्राप्त 50 बेबी किट वितरित किये गए। इस कार्यक्रम में संस्थान के विशाल सामोता, आशीष जैन, बालमुकुंद खण्डेलवाल, शुभम जैन, महावीर हिंगड़, दिनेश गर्ग एवं पवन शर्मा उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड