जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन 18 जून को किया जाएगा। परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट जयपुर के कक्ष संख्या 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने बताया कि नियंत्रण कक्ष 16 से 17 जून तक प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6.00 बजे तक तथा 18 जून को प्रातः 8.00 बजे से परीक्षा समाप्ति के उपरान्त समस्त कार्य पूर्ण होने तक संचालित रहेगा। परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर- 0141-2206699 रहेगा।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड द्वारा 18 जून (शनिवार) को (प्रथम प्रश्न पत्र) प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक एवं (द्वितीय प्रश्न पत्र) दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन किया जायेगा।