फतहनगर। ब्लाॅक निष्पादन बैठक के तहत गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय संस्था प्रधान बैठक मावली में आयोजित की गई।
इस बैठक में ब्लॉक के सभी 69 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को भाग लेने हेतु आदेशित किया गया था। मई माह की मासिक समीक्षा एवं नियोजन बैठक की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की। एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चैधरी, आरपी सोहन लाल बुनकर, चुन्नी लाल अहीर,पवन नागौरी, कमल सिंह राणावत, भगवत प्रसाद बुनकर सहित कार्यालय स्टाफ एवं ब्लॉक के पीईईओ,यूसीईईओ,प्रधानाचार्य, कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर ने ब्लॉक शाला दर्पण रैंकिंग पर मावली की प्रगति प्रस्तुत करते हुए वंचित रहे विद्यार्थियों के आधार व जन आधार को ऑथेंटिकेशन में जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों,पीटीए,एमटीए,एसएमसी,एसडीएमसी सदस्यों का सहयोग प्राप्त करते हुए लक्ष्य पूर्ण किया जाने की जानकारी दी। प्रकाश चंद्र चैधरी एसीबीईओ प्रथम ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की जानकारी दी। समस्त प्रकार की गतिविधियों,मदों के उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में तैयार कर जमा कराने की जानकारी दी। शाला सिद्धि मूल्यांकन कार्य पूर्ण किया जाने,नवीन सत्र 2023-24 प्रथम चरण प्रवेशोत्सव, विद्यालयों की विविध प्रवृतियों का भौतिक सत्यापन करने,रिकॉर्ड संधारण अद्यतन रखने,अनामांकित एवं ड्रॉप आउट विद्यार्थियों को जोड़ने,असाक्षरों की सूची तैयार करने,महात्मा गांधी वाचनालय की यूसी तैयार कर जमा कराने, आयरन टेबलेट एवं उड़ान योजना सैनेट्री पैड नैपकिन प्राप्ति,वितरण एवं उपयोग पर जानकारी दी।
पुस्तकालय की पुस्तकों को ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त कर विद्यालयों में वितरण किया जानें एवं पुस्तकालय के माध्यम से नियमित उपयोग किया जाने,आयुष्मान भारत कार्यक्रम की प्रगति पर जानकारी दी। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना,मध्याह्न भोजन योजना,विद्यार्थी दैनन्दिनी प्राप्ति,वितरण,एबीएल किट प्राप्ति एवं उपयोग की जानकारी दी। पालनहार योजना, प्रशासन गांवों,शहरों के संग अभियान कार्यक्रम में विद्यार्थियो को लाभान्वित किया जाना आदि पर वार्ता की गई।
आज की समीक्षा एवं नियोजन बैठक में अनुपस्थित रहे संस्था प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
Home>>मावली>>ब्लाॅक निष्पादन बैठक में विभिन्न कार्यों की प्रगति पर की चर्चा, अनुपस्थित संस्था प्रधानों को कारण बताओ नोटिस
मावली