उदयपुर। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर पाच दिवसीय कार्यक्रमो में प्रथम दिवस पर विप्र फाउण्डेशन उदयपुर व भगवान श्री परशुराम सर्व बह्म समाज समिति द्वारा आयोजित प्रथम कार्यक्रम स्थानीय परशुराम चैराहा, 100 फीट रोड, पानेरियो की मादडी, उदयपुर पर रंगोली सज्जा, दीप सज्जा प्रतियोगिता, दीप प्रज्जवलन तथा महाआरती का आयोजन मेनारिया ब्राह्मण समाज ग्राम सभा पानेरियो की मादडी एवं विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ ।
इस अवसर पर मेनारिया ब्राह्मण समाज ग्राम सभा के अध्यक्ष ब्रदीलाल मेनारिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सांय 6.30 बजे रंगोली व तत्पश्चात् दीप सज्जा व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ जिसमें रंगोली, दीप सज्जा, दीप प्रज्ज्वलन व महाआरती कार्यक्रम में उदयपुर शहर के समस्त ब्रह्म समाज की महिला प्रतिभागियों ने अपना भाग लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया ।
विप्र महिलाओं ने प्रस्तुत की उत्कृष्ठ रंगोली सज्जा, दीप प्रज्जवलन
विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संरक्षक श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा ने बताया कि उक्त आयोजन में महिलाओ अच्छी भागीदारी रहेगी, रंगोली सज्जा व दीप प्रज्ज्वलन प्रतियोगिता में महिलाओं बढचढ कर हिस्सा लेकर अलग अलग रंगो में रंगोली बनाई गई जिसमें श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती विद्या शर्मा, श्रीमती चंदा औदिच्य, श्रीमती चन्द्रकान्ता मेनारिया, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती कविता शर्मा इंदिरा राजपुरोहित, श्रीमती तुलसी नागदा, श्रीमती भावना मोड, श्रीमती रंजना मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में 1001 दीप प्रज्जवलित किये गये ।
कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक एवं मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा, लक्ष्मीकान्त जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, चन्द्रशेखर जोशी, विजय प्रकाश विप्लवी, हिम्मतलाल नागदा, जगदीश मेनारिया, पदम शर्मा, श्याम सुन्दर मोड, आरसी तिवारी, कैलाश आचार्य, धर्मनारायण नागदा, ब्रदीलाल कचरावत, ओमप्रकाश, बंशीलाल नाथावत, जुगल किशोर, लक्ष्मण मानावत, सुरेश मेहता, धनलाल जी, अर्जु मेहता, मुकेश नेतावत, जमनाशंकर नेतावत सहित कई विप्र पदाधिकारी उपस्थित थे।
गंगा आरती 20.04.2023 को
विफा जोन 1ए के अध्यक्ष के.के. शर्मा ने बताया कि कि महौत्सव के दुसरे दिन गुरूवार सांयकाल को 6.30 बजे श्री गंगोद्भव कुण्ड, आयड पर गंगाआरती का आयोजन होगा जिसके संयोजक पालीवाल समाज एवं शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज, उदयपुर होगें ।