उदयपुर । विप्र फाउण्डेशन (महिला शाखा) उदयपुर द्वारा आज भगवान श्री परशुराम जयंति के पांच दिवसीय कार्यक्रम को भव्यतम सफलता हेतु प्रथम पूज्य. श्री बोहरा गणेश जी को पीले चावल, कार्यक्रम पत्रिका अर्पित कार्यक्रम की सफलता हेतु न्यौता देकर भजन की प्रस्तुतियां दी गई तत्पश्चात् महिला प्रकोष्ठ द्वारा आस पास के क्षैत्र में निमंत्रण पत्रक वितरित कर पांच दिवसीय कार्यक्रमों में आने हेतु निवेदन किया गया । इस अवसर पर पंडित जी श्री खेमराज जोशी ने फाउण्डेशन की द्वारा पूजा अर्चना करवा श्री बोहरा गणेश जी मंदिर के पास स्थित ब्रह्म समाज के परिवारो को पांच दिवसीय कार्यक्रम का पत्र व पीले चावल देकर जन सम्पर्क किया गया । इस अवसर पर विप्र समाज की श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती चन्दा औदिच्य, श्रीमती चन्द्रकान्ता मेनारिया, श्रीमती नागदा, श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती शशी नागदा, श्रीमती मुन्नी बागोरा, श्रीमती वनिता शर्मा, श्रीमती पल्लवी शर्मा, श्रीमती प्रमिला नागला, श्रीमती जमना बाई, श्रीमती हेमा ागदा सहित फाउण्डेशन की कई महिला पदाधिकारी एवं सदस्या उपस्थित थी ।