फतहनगर। नानीबाई का मायरा कथा स्थल पर बुधवार की रात्रि को एक शाम श्याम बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें उड़ीसा की शुभांगी सोनी,जयपुर की निशा,गोविंद शर्मा ने देर रात तक लोगों को बांधे रखा। कार्यक्रम का आगाज गोविंद शर्मा ने किया। शुभांगी सोनी ने काफी देर तक भजनों की प्रस्तुतियां दी। सोनी के साथ लोग भी थिरक उठे। निशा शर्मा ने इसके बाद मंच संभाला तथा अपने चिर परिचित अंदाज में भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए लोगों को बांधे रखा। भजन संध्या में आए लोग भजनों पर खूब थिरके। जब तक भजन संध्या चली भक्तों ने बाबा के समक्ष जल रही जोत में आहुतियां दी तथा खुशहाली का धागा बांधा। भजन संध्या में आए अतिथियों का आयोजक कमेठी के सदस्यों ने स्वागत किया।