फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला कार्यकारिणी की बैठक टैगोर नगर सेक्टर-4 स्थित शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रस्तावित भवन निर्माण स्थल पर आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने की। मुख्य अतिथि अभय सिंह राठौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष थे। मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल वया थे। विशिष्ट अतिथि जिला संगठन मंत्री चंद्रशेखर परसाई,पूर्व जिला मंत्री चंदनमल बागड़ी,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत व जसवंत सिंह पंवार थे। जिला मंत्री वगत लाल शर्मा ने गत जिला बैठक का वृत्त प्रस्तुत करते हुए आज की बैठक के विषय सदन के सामने प्रस्तुत किये। जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन ने भवन निर्माण के लिए किए गए अनुबंध पत्र को पढ़कर सुनाया जिसका सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। जिला बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बैठक के विषयों पर विचार करते हुए संगठन के प्रस्तावित नये भवन के नक्शे,भवन निर्माण कोन्ट्रैक्टर के अनुबंध,भवन निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्र करने के लिए प्रान्त से स्वीकृति लेने, अनुमानित लागत व कार्य की प्रगति अनुसार कोन्ट्रैक्टर को दी जाने वाली अग्रिम राशि और निर्माण कार्य की नियमित देखरेख के लिए निगरानी दल का गठन की स्वीकृति,कार्य को गुणवत्ता पूर्ण कराने के लिए समय-समम पर सिविल इंजीनियर से प्रति सत्यापन कराने, प्रदेश के निर्णय अनुसार पंचायत संयोजक नियुक्त कर उप शाखा अनुसार सूची जिले को उपलब्ध कराना आदि निर्णय लिए जिनका सर्व सम्मति से बैठक में अनुमोदन किया गया। मुख्य वक्ता वया ने जिला बैठक को संबोधित करते हुऐ शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रस्तावित भवन निर्माण कार्य को ईमानदारी से और गुणवत्तापूर्ण करने के लिए शिक्षकों से तन मन धन से सहयोग करने का आवाह्न करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही ऐतिहासिक भवन बनने के सपने को पूरा किया जा सकेगा। जो भी जिस रूप में सहयोग कर सके उसको भवन निर्माण कार्य में पूर्ण सहयोग करना चाहिए। मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि हाल ही में शिक्षा मंत्री कार्यालय में नवनियुक्त ओएसडी प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह राठौड़ का संगठन की ओर से तिलक, माला, उपरणा द्वारा भावभीना स्वागत- अभिनंदन किया गया। जिला बैठक को पूर्व मंत्री चंदनमल बागड़ी, जिला संगठन मंत्री चंद्रशेखर परसाई आदि ने भी संबोधित किया। संचालन जिला मंत्री वगत लाल शर्मा ने किया। धन्यवाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश कोठारी ने दिया। जिला बैठक में जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन, संयुक्त मंत्री डॉक्टर हेमंत मेनारिया, अतिरिक्त मंत्री शंकरलाल जाट,नटवर पांचाल, वदना शर्मा, कौशल्या सोलंकी, लीला जाट,राकेश मेनारिया, राजेन्द्र चैबीसा,करण सिंह झाला, पाबुदान सिंह, मोहन सिंह कडेचा, भीम सिंह राव, चन्द्र शेखर चैधरी, दिलीप त्रिपाठी, अशफाक कुरैशी, दिलीप जैन, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>भवन निर्माण के लिए वया ने तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया,सभी के सहयोग से ही भवन निर्माण का ऐतिहासिक सपना पूरा होगा-वया
फतहनगर - सनवाड