फतहनगर। गुरु अंबेश मेमोरियल संस्थान के गुरु अंबेश सौभाग्य मदन सभागार में नवनिर्मित मनोहर लाल लोढ़ा भवन के लोकार्पण एवं गुरु अंबेश की 119वीं जयंती का त्रिदिवसीय समारोह शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ।
पावनधाम सभागार में प्रातः कमल मुनि सहित अन्य संत साध्वियों के व्याख्यान हुए जिसमें नगर सहित मुंबई,सूरत,अहमदाबाद एवं देश के विभिन्न शहरों से आए श्रावक श्राविकाओं ने संत सानिध्य लेते हुए व्याख्यान का लाभ लिया। आज मांगलिक कार्यक्रम के साथ ही स्वामी वात्सल्य हुआ। विधिवत मंडप द्वार का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न किया गया। मेहंदी रस्म के बाद सायं 4 बजे से ट्रस्टी एवं हॉल निर्माण सहयोगी लाभार्थी परिवारों का सम्मान किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को दूसरे दिन सुबह भामाशाह दानदाताओं का वरघोड़ा निकाला जाएगा। दिन में भी विभिन्न कार्यक्रमों के बाद रात्रि को लाफ्टर चैंपियन एवं कॉमेडियन टीम का लाइव प्रोग्राम दिखाया जाएगा
Home>>फतहनगर - सनवाड>>भवन लोकार्पण एवं जयंती समारोहःट्रस्टी एवं हॉल निर्माण सहयोगी लाभार्थी परिवारों का किया सम्मान
फतहनगर - सनवाड