फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सन्गठन के निर्देशानुसार भाजपा उदयपुर देहात के “वर्च्युअल मण्डल सम्मेलन ” श्रृंखला सोमवार से प्रारंभ हो रही है सोमवार को मावली विधानसभा के फतहनगर सनवाड़ ,मावली ,घासा व डबोक मंडलो का सम्मेलन सायंकाल 7 बजे होगा । मण्डल सम्मेलन के मुख्य वक्ता जसबीर सिंह ( पूर्व अध्यक्ष राजस्थान अल्प संख्यक आयोग) होंगे. सम्मेलन में मावली ,फतहनगर सनवाड़ ,घासा एवं डबोक मण्डल की सहभागिता रहेगी। सम्मेलन शाम 7:00 बजे शुरू होगा। सम्मेलन का माध्यम आन लाइन वीडियो कांफ्रेस सिस्को वेबएक्स एप द्वारा होगा। सम्मेलन में अपेक्षित श्रेणी सांसद ,विधायक , मंडल में रहने वाले राष्ट्रीय, प्रदेश ,जिला पदाधिकारी ,विधानसभा प्रभारी -सयोजक,मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री ,मंडल प्रभारी ,मण्डल कार्यसमिति ,समस्तमोर्चा मण्डल कार्यसमिति ,विभिन्न अभियान के सयोजक ,प्रभारी ,सरपंच ,जिला परिषद सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य , नगर निकाय प्रमुख उप प्रमुख ,डेयरी ,बैंक ,सहकारिता चेयरमैन ,वाइस चेयरमैन ,डायरेक्टर सदस्य , जन संघ काल के वरिष्ठ पदाधिकारी गण , पार्टी के समस्त प्रकोष्ठ सेल के सयोजक सह सयोजक आदि होंगे। उक्त जानकारी भाजपा उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार ने दी ।
उदयपुर