जयपुर । सांसद दिया कुमारी ने करौली जिले के नादौती पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम शहर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनावो में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील की।
पूर्व सांसद श्री रामस्वरूप जी कोली, श्री बत्ती लाल जी पूर्व विधायक टोडाभीम, श्री रमेश चंद जी मीणा पूर्व विधायक टोडाभीम, श्री रामराज जी भाजपा विधायक प्रत्याशी टोडाभीम, श्री मान सिंह जी पूर्व विधायक गंगापुर सिटी, श्री महेंद्र जी मीना पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष करौली, श्री सुमरण सिंह जी मंडल अध्यक्ष,श्री देवेंद्र सिंह जी जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती चित्रा गौड़ जी प्रत्याशी जिला परिषद, श्री कैलाश मीणा जी प्रत्याशी पंचायत समिति, श्री शेरसिंह जी रायसना, श्री राजेन्द्र जी मीना शेखपुरा सहित सभी कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।