उदयपुर। मंगलवार शाम भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार मंगलवार शाम को अपने चालक अर्जुन सिंह पवार के साथ गोराना से झाडोल स्थित अपने पेट्रोल पंप पर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में चांगला हनुमान जी की घाटी में चढ़ाई चढ़ने के दौरान सामने आ रही कमांडर गाड़ी के चालक ने रॉन्ग साइड लाकर भंवर सिंह की कार को टक्कर मार दी जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कार में भंवर सिंह पवार भी सवार थे। पंवार को उदयपुर में एक निजी चिकित्सक को दिखाया जहां पवार को पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया। चिकित्सक ने उन्हें दो-तीन दिन विश्राम की सलाह दी है।