फतहनगर। भा ज पा देहात उदयपुर जिला उपाध्यक्ष गणपत लाल स्वर्णकार ने आज सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करवाया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ महेश वजूवावत ने वैक्सीनेशन किया। स्वर्णकार को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज दिया गया। स्वर्णकार के पुत्र विकास सोनी ने भी आज वैक्सीनेशन का पहला डोज लिया। मावली तहसील में आज विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है। चंगेरी ग्राम पंचायत के राजपुरा प्राथमिक विद्यालय में दोपहर 1:00 बजे तक 45 पार के 17 ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन करवाया। जिस प्रकार से कोरोना ने महामारी का रूप धारण किया है उस को ध्यान में रखते हुए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि बिना डरे अस्पताल पहुंचे हैं तथा अपना वैक्सीनेशन करवा कर अपने आप को एवं परिवारजनों को सुरक्षित करें।
फतहनगर - सनवाड