बुधवार को जयपुर में पैनल चर्चा के बाद टिकिट होंगे फाइनल
फतहनगर । सलूम्बर ,भींडर ओर फतहनगर सनवाड़ नगर पालिका चुनाव में आवेदनों पर चर्चा व पैनल बनाने हेतु मंगलवार को पार्टी कार्यालय उदयपुर पर जिला समन्वय समिति की बैठक होगी ।
जिलाध्यक्ष भवर सिह पँवार ने बताया कि जिलाध्यक्ष ,संभाग प्रभारी ,जिला प्रभारी, प्रदेश द्वारा नियुक्त निकाय प्रभारी,सांसद ,विधायक ,निकाय चुनाव संयोजक ,जिला महामंत्री की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे सलूम्बर नगर पालिका , 1:30 बजे भींडर नगर पालिका व 3 बजे फतहनगर सनवाड़ नगर पालिका से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा कर पैनल बनाया जायेगा । 13 जनवरी को जयपुर में पैनल डिशक्शन के बाद टिकिटों के फाइनल होने की संभावना रहेगी । उक्त जानकारी भाजपा देहात जिला महामंत्री महेंद्र औदीच्य ने दी।
इधर फतहनगर-सनवाड़ के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को पूर्व प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया तथा मावली विधायक धर्म नारायण जोशी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। यह बैठक केआरजी गार्डन स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई।
पालिका चुनावों को लेकर कांग्रेस में भी दावेदार चयन प्रक्रिया चल रही है। पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान पुष्कर लाल डांगी स्वयं पालिका चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मुद्गल वाटिका में प्रधान डांगी के सानिध्य में संपन्न हुई।