फतहनगर। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी टि्वटर हैंडल पर शेयर करते हुए परनामी ने कहा कि” कोविड़-19 जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिल्कुल स्वस्थ हूँ और कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए घर पर ही चिकित्सकीय परामर्श ओर उपचार ले रहा हूँ।
पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि वे भी अपनी जांच करा लें और कोरोना बचाव के प्रोटोकॉल की पालना करते हुए एहतियात बरतें।’