फतहनगर।
आज 25 दिसंबर को तुलसी दिवस के दिन भा ज पा महिला मोर्चा उदयपुर देहात द्वारा मुद्गल वाटिका में प्रदेश कोषाध्यक्ष किरण जी तातेड महिला मोर्चा, जिला अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, महिला मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री लीला जी सोनी के नेतृत्व में मनाया गया।
ऋतु अग्रवाल ने बताया कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वह घर एक तीर्थ के समान होता है। मंत्री लीला जी सोनी ने तुलसी के पौधे वितरित किए |
इस कार्यक्रम में पार्षद रंभा देवी जी ,पूर्व पार्षद शशि कला जी मोर, वरिष्ठ कार्यकर्ता मंजू जी जीनगर ,मंडल अध्यक्ष उमा जी देवड़ा ,उपाध्यक्ष मीरा जी अग्रवाल ,सचिव चित्रा जी त्रिवेदी, सह सचिव लता जी वैष्णव, ज्योति जी जीनगर, करुणा जी अग्रवाल, ममता जी गर्ग, सुशीला जी मोर ,दीपिका जी गर्ग, प्रेमलता जी गोयल और सुनीता जी बंसल आदि सभी महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।