फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी के ग्रेटर जयपुर मेयर सौम्या गुर्जर व पार्षदों को कांग्रेस सरकार द्वारा बिना किसी सबूत व सुनवाई के बर्खास्त करने पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अलका मूंदड़ा के निर्देशानुसार भाजपा उदयपुर देहात की जिलाध्यक्ष रितु अग्रवाल के नेतृत्व में उमा देवड़ा मंडल अध्यक्ष के तत्वावधान में आज महिला मोर्चा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके श्रद्धांजलि दी गई।जिसमें लीला सोनी, चित्र द्विवेदी, लता वैष्णव, मंजू जीनगर ,खुशबू वैष्णव ,भावना वैष्णव और पुष्पा साहू ने काली पट्टी बांधकर काला मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
फतहनगर - सनवाड