Home>>फतहनगर - सनवाड>>भामाशाह के हाथों चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित मुख्य द्वार का किया लोकार्पण, विद्यालय परिवार ने भामाशाह चम्पालाल चोयल एवं परिवारजनों का भामाशाह सम्मान से किया स्वागत
फतहनगर - सनवाड

भामाशाह के हाथों चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित मुख्य द्वार का किया लोकार्पण, विद्यालय परिवार ने भामाशाह चम्पालाल चोयल एवं परिवारजनों का भामाशाह सम्मान से किया स्वागत

फतहनगर। भामाशाह चम्पालाल चोयल एवं उनके सुपुत्र भगवानलाल चोयल(जाट) द्वारा चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया।
उक्त मुख्य द्वार का निर्माण भगवानलाल की सुपुत्री सुश्री कोमल जाट की स्मृति में करवाया गया जिसकी लागत 4.50 लाख रूपए है। पिछले डेढ़ माह से इस मुख्य द्वार का निर्माण कार्य चल रहा था। द्वार का निर्माण होने के साथ ही विद्यालय की सुन्दरता में चार चांद लग गए। लोकार्पण एवं पूजन इत्यादि का कार्य वैदिक मन्त्रोच्चार से पं.कमला शंकर दाधीच द्वारा सम्पन्न करवाया गया। विशाल द्वार के निर्माण का कार्य भामाशाह के सहयोग से होने पर चम्पालाल चोयल एवं परिवारजनों का प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार एवं अन्य अतिथियों द्वारा भामाशाह सम्मान शाॅल,माला,सम्मान पत्र प्रदान कर किया गया। निर्माण कमेटी के सदस्य बद्रीलाल जाट एवं मोहन लाल लौहार का भी सम्मान किया गया। मुख्य द्वार निर्माण में लगे शिल्पियों एवं कारीगरों का उपरना द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय विकास के लिए सदैव माॅटिवेशनल उर्जा देने वाले कमला शंकर दाधीच एवं भगवती लाल जाट को प्रेरक सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में चोयल परिवार से अजय चैधरी एवं परिवारजन,ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुमित्रादेवी जाट,रमेश सामोता, भगवान लाल धोलिया,विधायक प्रतिनिधि हीरालाल जाट,गोवर्धनसिंह रावत सहित गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन माधवलाल गाडरी एवं जगदीशसिंह राव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!