फतहनगर। भामाशाह सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी ओमशंकर द्विवेदी द्वारा चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सैनेटाइजर मशीन भेंट की गई। इस अवसर पर द्विवेदी का प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद मोहनलाल लौहार ने भी बच्चों के लिए सैनेटाइजर मशीन देने की घोषणा की। इस अवसर पर लक्ष्मणलाल रेगर,शिक्षक बद्रीलाल जाट,संजय कुमार यादव,भगवतीलाल चपलोत,भंवरलाल तेली,मधुबाला चाष्टा,संताष अग्रवाल,जगदीशसिंह ,अनिल माली,शंकरलाल चावड़ा,रीना पोखरना,दिनेश जैन,श्रीमती सीता जाट आदि मौजूद थे।