फतहनगर। सांप को देखकर अच्छे अच्छों की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। छुटपुट बारिश होने के बाद क्षेत्र में सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह नगर के इंदिरा कॉलोनी स्थित पर्वत सिंह के मकान में भारी भरकम 8 फीट लंबा क्रेटर सांप निकला जिसे देखकर परिवार के लोग सिहर गए। सांप को देखकर स्नेक कैचर गोविंद लाल सुथार को कॉल किया गया जिसने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू करते हुए पकड़ा तथा उसे जंगल में छोड़ा। इस क्षेत्र में इस प्रजाति के सांप आए दिन निकलते हैं। सुथार ने बताया कि इस प्रजाति के सांप कम जहरीले होते हैं। सुथार ने बीती रात्रि को ही मेनार में एक कोबरा सांप को पकड़ा. सुथार सांप पकड़ने में माहिर माने जाते हैं तथा यह ऑन कॉल आस-पास के गांव में भी अपनी सेवाएं देने से परहेज नहीं करते।सांप का रेस्क्यू करना गोविंद सुथार के लिए बाएं हाथ का खेल है। गोविंद सुथार वर्षों से सांप पकड़ रहे हैं।
फतहनगर - सनवाड