फतहनगर। ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते किए गए डायवर्जन के कारण राणावतों की सादड़ी के लोग परेशान हो गए हैं।
हाइवे से गुजरने वाला ट्राफिक इन दिनों फतहनगर के बाजार से होकर गुजर रहा है। प्रताप चैराहा पर अंडरपास से अभी आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में छोटे चार पहिया वाहन आवरीमाता शक्तिपीठ के रास्ते से मालियों के मकान के समीप अंडर पास से गुजर रहे हैं। बड़े वाहन राणावतांें की सादड़ी बस स्टॉप के समीप बने अंडरब्रिज से गुजर रहे हैं। ऐसे वाहन जो भारी होने के साथ ही छत पर अधिक ऊंचाई तक माल भरकर आ रहे हैं वे अंडरब्रिज से भी नहीं गुजर पा रहे हैं। ऐसे में ये वाहन राणावतों की सादड़ी गांव से होते हुए कांकरवा के समीप हाईवे पर निकल रहे हैं। गांव से गुजरने के कारण अब तक आधा दर्जन से भी अधिक घरों की बिजली की सर्विस लाइने एवं मीटर टूट चुके हैं। इससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे वाहनों को डबोक से ही वाया मंगलवाड़ होकर गुजारा जाए।
भूपालसागर