Home>>उदयपुर>>भिंडर में उपखंड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
उदयपुर

भिंडर में उपखंड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

उदयपुर। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से सुरक्षा व बचाव के संबंध में भीण्डर में  उपखण्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक एसडीएम श्रीमती मोनिका जाखड की अध्यक्षता में रखी गई। एसडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को एहतियात बरतने के साथ आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश प्रदान किये। एसडीएम ने बताया कि आगामी तीन दिवस में मौसम विभाग ने बिपरजॉय तूफान के संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे तेज बारिश व आंधी की संभावना है।  उन्होंनें इस दौरान आमजन को सतर्क रहने की सलाह देते हुए टिनशेड वाले स्थानों,  अस्थाई स्ट्रक्चर, लटकते तारों, क्षतिग्रस्त स्ट्रक्चर, लटकते व सूखे पेड़ों से दूर रहने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!