उदयपुर 8 जुलाई। भींडर में उपखण्ड मजिस्ट्रेट रमेश सीरवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एसडीएम ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द्ध बनाये रखने एवं शांति के लिये सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। एसडीएम रमेश सीरवी पुनाडिया ने बताया कि सभी को सोशल मीडिया व मोबाईल पर फैलने वाली अफवाहो पर ध्यान न दे, प्रशासन और पुलिस द्वारा इस पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। प्रधान हरिसिंह सोनगरा, विकास अधिकारी विशाल सीपा, तहसीलदार भंवर सिंह झाला, तहसीलदार कानोड मोबिन शेख, थानाधिकारी भीण्डर, कानोड, खेरोदा, सुंदरलाल व्यापार संघ अध्यक्ष, उपखण्ड क्षेत्र के समस्त शांति समिति सदस्य, सभी समाजों के प्रमुख व्यक्ति, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।