डूंगला। सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोकसंर्पक ब्युरो उदयपुर द्वारा चितौड़गढ़ जिले की डूंगला पंचायत समिति की मंगलवाड़ ग्राम पचांयत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज निबंध,चित्रकला,़ मेंहदी, ़रंगोली प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महिलाओ का गोद भराई, प्रवेश उत्सव का आयोजन कर आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश दिया गया। राष्ट्रीय एकता के महत्व पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलवाड के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। उसमें से कुमकुम प्रजापत, खुशी राठौड, केसर प्रजापत, ज्योती रेगर, टीना लौहार विजय रही। इसी प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सलोनी, हेमलता वैष्णव, ललिता लौहार, भावना लौहार, सुमन कुवंर विजेता रही।
महिलाओं के बीच आयोजित मेहदी एवं रगोंली प्रतियोगिता में भाग लेते हुए आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश दिया। मेंहदी प्रतियोगिता में शालिनी सैन,खुशी नाथ,राखी मोची,दिव्या वैरागी,तुलसी लौहार,रंगोली में मनिषा अहीर, पायल लौहार,पूनम नाथ,निर्मला सैन, सुमित्रा नाथ तथा सिमरन गौड़ विजेता रही।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने उपस्थित महिलाओं और बच्चों से कहा कि देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष जन चेतना कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य छोगालाल जाट,विद्यालय के व्याख्याता विद्यानंद यादव,अंकिता शिवराण, आशा बोहरा, सुरेन्द्र सिंह,राजेन्द्र जारोली,महिला पर्यवेक्षक मीना उपाध्याय सहित गांव की महिलाओं एवं विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
विशेष जनचेतना कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी कलः
सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षैत्रीय लोक संर्पक ब्युरो उदयपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डुंगला गा्रम पंचायत समिति कि ग्रांम पचांयत मंगलवाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार 10 दिसम्बर को विशेष जनचेतना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि जनचेतना कार्यक्रम में डूंगला पंचायत समिति की प्रधान बगदी बाई मीणा एवं उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा मुख्य अतिथि होगें। उन्होनें बताया कि स्वच्छ भारत मिषन 2.0 एवं एकल प्लास्टिक उन्मुलन पर विकास अधिकारी जगदीष षर्मा तथा कोविड वेक्सीन टीकाकरण अभियान के बारे में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ माधव सिंह मीणा तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन के बारे मंे महिला पर्यवेक्षक मीना उपाध्याय मुख्य वक्ता होगी । इस अवसर पर पूर्व प्रचार के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जाएगें एवं 1857 से 1947 तक के आजादी से जुड़े पहलुओं पर प्रदर्शनी लगाकर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को जागरुक किया जाएगा।