फतहनगर। राजस्थान सरकार द्वारा वर्तमान में कृषि उपज मंडी में किसानों द्वारा मंडी में जो उपज दी जा रही है उस पर प्रति सौ रुपए पर 2 रू कर पूर्व कर के अतिरिक्त लगाना इस वैश्विक महामारी के दौरान दोहरी मार के समान है, उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने राजस्थान सरकार के उक्त आदेश के ऊपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
सांसद जोशी ने कहा कि सरकार का यह निर्णय किसानों को दोहरी मार मार रहा है वर्तमान में किसान केवल इस फसल पर ही आश्रित है। किसान बिजली का बिल, खाद-बीज के पैसे और सभी चीजें अन्य साधनों से जुटा कर इस फसल को तैयार करता है और इस फसल को बेच कर कुछ कर्जा उतारकर वह अपना आगामी छह माह का जीवन यापन करते हैं। परंतु सरकार प्रत्येक किसान से जो कर की जो राशि वसूल रही है, वह उसके जीवन में अभी बहुत उपयोगी है। किसान वर्तमान में शहरी क्षेत्र में बाजार बंद होने व ग्राहकी कम होने के कारण अपनी अन्य उपज जो उसे खेती से प्राप्त होती है वह नहीं भेज पाता है, केवल मंडी में दी गया अनाज या अन्य फसल ही उसके जीविका के लिए एकमात्र साधन है। इस प्रकार एक मात्र साधन पर भी सरकार द्वारा कर लगाना किसानों को असहनीय हो गया है। सरकार इस निर्णय को तुरंत वापस ले।