फतहनगर(विकास चावड़ा)। मावली उपखण्ड प्रशासन की स्वीप टीम द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को डबोक में मैगा इंवेट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया जहां आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मावली विकास अधिकारी शेलेन्द्र पी. खींची थे जबकि मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनम हेड़ा ने अध्यक्षता की। महात्मा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि शर्मा,स्वीप दल के सुभाष सुथार,सुरेश टाक,सुरेश देशबंधु, प्रेमशंकर सालवी,शांतिलाल मीणा,महेश विजयवर्गीय,प्रहलाद बड़गुर्जर,देवी काठात, योगेश आमेटा,उम्मेद खान,डाॅ.दुर्गेश भट्ट,कमलेश शर्मा समेत सालेराकला, नांदवेल,डबोक व मेड़ता के बूथ लेवल अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में अभियान को लेकर वक्तओं ने बच्चों को जानकारी दी। बूथ संख्या 244 से 249 तक के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर रंगोली,पोस्टर एवं मेहन्दी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र एवं पारितोषिक प्रदान कर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। नाटक एवं कहानी कथन के जरिए सुरेश देशबंधु ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने को प्रेरित किया। प्रेमशंकर सालवी ने मधुर स्वर में मतदान की नसीहत देता गीत प्रस्तुत किया। सुरेश टाक ने स्वीप एवं एप की जानकारी के साथ ही कार्यक्रम का संचालन किया। रेली का आयोजन किया गया। रेली परम्परागत वाद्य यंत्र ढोल नंगाड़ों के साथ डबोक गांव के मुख्य बाजार,चारभुजा मंदिर होते हुए पुनः स्कूल प्रांगण पहुंची जहां मानव श्रृंखला बनाकर निर्भिक होकर मतदान की अपील के नारे बुलवाए गए। स्वीप दल आज सुखवाड़ा दशामाता मेले में भी पहुंचा जहां पर हजारों की तादाद में उपस्थित महिलाओं को अनिवार्यतः मतदान करने को प्रेरित किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>मतदाता जागरूकता अभियान में डबोक में किया मैगा इंवेट का आयोजन,विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
फतहनगर - सनवाड