घोड़ा घाटी । मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण भोले बाबा पूज्य गुरुदेव मदन मुनि के अंतिम दर्शनों के लिए जैन समाज के कई संत भी घोड़ा घाटी पहुंचे हैं । पुज्य प्रवर्तक गुरुदेव श्री शुगन मुनिजी म. सा. उपप्रवर्तक श्री अमृत मुनिजी म. सा. सा आदि ठाना श्री मदन पथिक विहार धाम पधार चुके है । उपप्रवर्तक गुरुदेव श्री कोमल मुनिजी म. सा. से इन संतों का आत्मीय मिलन हुआ ।