Home>>उदयपुर>>महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान 24 से,उदयपुर में प्रशासनिक गतिविधियां हुई तेज, जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
उदयपुर

महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान 24 से,उदयपुर में प्रशासनिक गतिविधियां हुई तेज, जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित

उदयपुर, 19 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेही सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए राज्यभर में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जाएगा। इन कैम्पों में लगभग 30 विभागों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जिला प्रशासन की टीम ने इस वृहद स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी है। कलक्टर ने सभी अधिकारियों को पूर्ण समन्वय एवं सेवाभाव के साथ सरकार की मंशा के अनुरूप जनहित के इस आयोजन साकार रूप देने के निर्देश दिए है।
नियंत्रण कक्ष बनाया: जिला मुख्यालय पर अभियान संबंधी सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान व शिकायतों के लिए कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। एडीएम (सिटी) प्रभा गौतम के आदेशानुसार कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 102 में संचालित विधानसभा, बाल विवाह रोकथाम व कोचिंग नियंत्रण कक्ष के साथ यह कंट्रोल रुम संचालित होगा। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0294-2414620 है। एडीएम गौतम ने प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए है।
24 से शुरू होंगे शिविरः जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत उदयपुर जिले के लिए निर्धारित शिविर कार्यक्रम के तहत 24 व 25 अप्रेल को गिर्वा के बारापाल, कुराबड़ के कुराबड़, बड़गांव के कदमाल, वल्लभनगर के मेनार, भीण्डर के वाना, सायरा के पानेर, झाड़ोल के अड़ोल, फलासिया के सोम, झल्लारा में कराकला, खेरवाड़ा के बड़ला, नयागांव के डेरी, सराड़ा के परसाद, जयसमंद के सेमाल, सेमारी के रठौड़ा, कोटड़ा के उखलियात व उपलावास, लसाड़िया के टेकण, ऋषभदेव में 24 को गडावन व 25 को गडावन व नलापीपला, मावली में 24 को जावड़ व 25 को जावड़ वारणी, गोगुन्दा में 25 अप्रेल को अंबावा, सलूंबर में 24 को धारोद व 25 को धारोद व बामनिया में शिविर आयोजित होंगे।
वहीं नगरीय क्षेत्र के प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर के तहत 24 व 25 को अप्रेल को नगर निगम उदयपुर के वार्ड नंबर 55, 56 व 57, नगर पालिका सलूंबर में वार्ड 1 से 3, कानोड़ के वार्ड नंबर 1, सेमारी में वार्ड नंबर 1 में, फतहनगर सनवाड़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 व 2, भीण्डर में 24 अप्रेल को वार्ड नंबर 1 व 25 अप्रेल को वार्ड नंबर 2 तथा ऋषभदेव में 24 को वार्ड नंबर 1 व 25 को वार्ड नंबर 2 में शिविर आयोजित होंगे।
राहत कैंप में ये योजनाएं हैं शामिलः राज्य सरकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन शिविरों में गैस सिलेण्डर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली व कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली के रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्र गारंटी कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के रजिस्ट्रेशन व फूड पैकेट कार्ड्स वितरण, महात्मा गाँधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन का 100 अतिरिक्त दिवस रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिवस रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (वितरण) के तहत न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह के रजिस्ट्रेशन व संशोधित पीपीओ आदेश, पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रूपये एवं 1500 रूपये प्रतिमाह के रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश वितरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपये के रजिस्ट्रेशन एवं नवीन पॉलिसी किट वितरण तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रूपये के रजिस्ट्रेशन के साथ नवीन पॉलिसी किट का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित विभागों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए है। वहीं विभिन्न विभागों को संबंधित योजनाओं का शिविर स्थल पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने व पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए पात्रजनों को लाभान्वित करने को कहा गया है।
योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेजः शिविर में होने वाले विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व पात्रजनों को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए योजनावार दस्तावेज आवश्यक होंगे। इसमें गैस सिलेण्डर योजना के लिए गैस कनेक्शन नंबर व एजेंसी का नाम, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए बिल पर अंकित नंबर व कनेक्शन नंबर, महात्मा गांधी नरेगा के लिए जॉब कार्ड नंबर तथा अन्य समस्त योजनाओं के लिए जन आधार नंबर आवश्यक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!