मावली. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने एवं आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए मावली ब्लॉक में 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैंप- प्रशासन गांव के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने आदेश जारी करते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंपो मे विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे–( समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु इन 4 दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
1. जनाधार
2. बिजली बिल
3. गैस कनेक्शन डायरी
4. और जॉब कार्ड )
👉मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना का लाभ लेने हेतु केवल बिजली बिल साथ लाना होगा।( घरेलू उपभोक्ता को 100 यूनिट प्रतिमाह व कृषि उपभोक्ता को 2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क)
👉 मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का फायदा लेने हेतु गैस कनेक्शन डायरी साथ लानी होगी।
👉 इसके अलावा मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना( फ्री राशन प्रतिमाह), इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना , बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन (1000/- पेंशन प्रतिमाह),मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का बढ़ा हुआ कवर( बीमा राशि 25 लाख रुपए पूर्व में 10 लाख), कामधेनु योजना( परिवार को दो दुधारू गोवंशीय पशुओं की अकाल मृत्यु पर प्रति पशु ₹40000 बीमा कवर) ,मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना( बीमा राशि ₹10 लाख पूर्व मे 5 लाख) लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु जन आधार कार्ड साथ लाना होगा।
👉 मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी में अतिरिक्त 25 कार्य दिवस (125 पूर्व में100 दिन)योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए जॉब कार्ड साथ लाना होगा।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो दिन महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे । साथ ही पंचायत समिति मावली, हनुमान पार्क घासा, सीएचसी खेमली, सीएचसी डबोक मे दिनांक 24 अप्रैल से 30 जून 23,तक स्थाई महंगाई राहत कैंप चलाए जाएंगे।
आप समस्त महानुभावों से अनुरोध है कि इन कैंपों में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर जन कल्याण योजनाओं का फायदा उठाएं।
समस्त ब्लॉक लेवल ऑफिसर को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त जानकारी आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें.