उदयपुर 21 अप्रैल। 24 अप्रैल से प्रदेश में महंगाई राहत कैंपों के साथ-साथ प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के सफल आयोजन को लेकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा एक राज्य स्तरीय वीसी लेकर तैयारियों की समीक्षा की एवं विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। उदयपुर वीसी कक्ष से जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, एडीएम (प्रशासन) ओ पी बुनकर, एडीएम(शहर) प्रभा गौतम, उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका सहित अन्य समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने वीसी के दौरान इन शिविरों के सफल आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
एक ही जगह मिलेगा समस्त योजनाओं का लाभ:
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के मध्यनज़र राज्य सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में महंगाई राहत कैंप आयोजित कर रही है। राज्य सरकार ने आमजन और वंचित वर्गों को महंगाई से राहत देने के लिए व उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनोपयोगी घोषणाएं की है, इन घोषणाओं को जन जन तक पहुंचाने और मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए महंगाई रहत कैंपों के माध्यम से लाभ दिया जाएगा।
महंगाई राहत कैम्पों के साथ-साथ प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान भी आयोजित किये जाएंगे। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत में प्रत्येक पंचायत व नगर निकायों के वार्ड में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत राजस्व व भूमि सम्बन्धी प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों का प्रमुखता से निस्तारण किया जायेगा।
*रजिस्ट्रेशन पूर्णतः निशुल्क*
सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगने वाले महंगाई राहत कैम्पों में रजिस्ट्रेशन पूर्णतरू निःशुल्क होगा। पात्र लाभार्थियों को लाभ देने की दिनांक केलेंडर के अनुसार निश्चित है अतरू 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी लाभार्थियों को केलेंडर के अनुसार निर्धारित तिथि से से ही लाभ मिलेगा। शिविरों के दौरान परिवार के जन आधार कार्ड में सम्मिलित कोई भी सदस्य उपस्थित होकर पात्रता के अनुसार निर्धारित योजनाओं के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इस दौरान रजिस्ट्रेशन किये जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना एसएमएस द्वारा दी जायेगी।
–000–