उदयपुर । श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति द्वारा आज प्रथम पूज्य श्री बोहरागणेश जी महाराज को कावड यात्रा समिति के महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा के नेतृत्व में पं. कैलाश जोशी द्वारा विषेष पूजा अर्चना कर आगामी 08 अगस्त, 2024, गुरूवार को निकाली जाने वाली कावड यात्रा की सफलता हेतु पीले चावल व पत्रक अर्पित कर कावड यात्रा में पधारने का न्यौता दिया गया ।
इस अवसर कावड यात्रा समिति की श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती मंजु शर्मा, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमती चन्दा औदिच्य, श्रीमती तुलसी नागदा, श्रीमती सविता शर्मा, श्रीमती चन्द्रकान्ता मेनारिया, श्रीमती चित्रा मेनारिया, श्रीमती विद्या शर्मा, श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती हेमलता नागदा, श्रीमती सरोज, श्रीमती लीला व पुरूष संयोजक मे मोहनलाल साहु, हिम्मतलाल नागदा, ओम जोशी, योगेन्द्र शर्मा, मोहनलाल पालीवाल, महेश शर्मा, महेश पालीवाल, पे्रमसिंह रावत, पंकज जोशी, सोहन सुथार सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मंदिर में उपस्थित थे ।
इस अवसर महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा व श्रीमती कुसुम शर्मा के नेतृत्व में मंदिर में न्योता देने के पश्चात् अच्छे वर्षा की कामना के साथ भजन कीर्तन किये गये एवं वहां उपस्थित भक्तगणों को कावड यात्रा में भाग लेने हेतु निमंत्रण दिया गया ।
इस अवसर कावड यात्रा समिति के पदाधिकारियों ने स्थानीय काॅलोनियों, श्री गणपति विहार, श्री विनायक नगर, शारदा नगर, जयश्री काॅलोनी, पायडा आदि क्षैत्रो में पीले चावल व पत्रक देकर कावड यात्रा में भाग लेने हेतु निवेदन किया गया ।
दिनांक 1-8-2024 को होगा गंगोद्भव कुण्ड में होगा वृक्षारोपण
श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिनाक 1-8-2024 को गंगोद्भव कुण्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा ।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>महाकाल कावड यात्रा हेतु प्रथम पूज्य श्री बोहरा गणेश जी को पीले चावल अर्पित कर आमंत्रित किया,भगवान श्री महाकालेश्वर की 12वीं कावडयात्रा 08 अगस्त, 2024, गुरूवार को
फतहनगर - सनवाड