ईटाली। उदयपुर जिले के मावली तहसील के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भारतीय संस्कृति एवं संरक्षण हेतु कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं के लिए राष्ट्रीय मेहंदी महादंगल मै 23 का प्लेटिनम स्थान पर चयन।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम से राष्ट्रीय मेहंदी महादंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपतहसीलदार मावली से रेखा देवी एवं विशिष्ट अतिथि कान्ति यादव परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना मावली एवं सोनु कृषि प्रवेशक
ईन्टाली ने डिजिटल माध्यम उपस्थिति थे। कार्यक्रम संयोजक भगवती जोशी के अनुसार प्रतियोगिता में प्लैटिनम सुपर गोल्ड भारतीय मेहंदी एंबेसेडर सम्मान में हरियाणा से एकता शर्मा, उत्तर प्रदेश से आध्या शुक्ला ,झालावाड़ से पिंकी कुमारी चित्तौड़गढ़ से जाह्नवी तिवारी ,राजसमंद कुंवारिया से फरजाना बानु मंसूरी, चारभुजा से पायल टेलर , भीलवाड़ा से दिव्या वैष्णव, उदयपुर से प्रतिभा कुंवर ,ज्योति सोनी ,प्रियंका जारोली , कामिनी पालीवाल, लक्षिता कुमावत (फतहनगर) मौसी कुमारी, अंकिता सेन, छवि सेठिया( ईन्टाली )शाइस्ता खान, शिप्रा मिश्रा , प्रीति निमावत, प्रियंका डागलिया , गुणमाला जोशी , कमोलिका सोनी ,मनीषा जैन ,किरण साहू (भटेवर )डिंपल माथुर आदि ने प्लैटिनम स्थान प्राप्त किया। इस तरह सुपर गोल्ड भारती मेहंदी एंबेसेडर सम्मान में 19 का एवं गोल्ड में 15 का चयन हुआ। सभी प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया जाएगा।