मावली। क्षेत्र में राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ के तत्वावधान में रविवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं ब्लॉक अध्यक्ष लालाराम मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संघ के प्रांतीय महामंत्री खेमराज कड़ेला थे। इस अवसर पर भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सभी शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर को याद किया तथा बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता खेमराज कड़ेला ने कहा कि हरदिल के अजीज महापुरूष डॉ. अम्बेडकर की जीवनी वर्तमान पीढी हेतु प्रेरणादायी हैै। उनके जीवन मूल्यों को युवाओं को अपने जीवन में अंगीकृत करना चाहिए। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्यामलाल भील, विष्णु कुमार, शांतिलाल, देवकिशन, रामचन्द्र, माला रेबारी, भरत सालवी, जगदीश, जगदीश रेबारी, रामलाल,देवीलाल, सुरेश सहित ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की गाईडलाईन के तहत मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई।