फतहनगर। यहां के सिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में नगर के व्यापारियों द्वारा हवन का आयोजन किया गया। पंडित ओम शर्मा ,मुकेश शर्मा तथा अन्य पंडितों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के साथ चले इस हवन में व्यापारियों ने बारी-बारी से आहुतिया दी । हवन की पूर्णाहुति के बाद सभी ने बालाजी से कोरोना महामारी से बचाने की अरदास करते हुए सर्वत्र सुख शांति की कामना की।