फतहनगर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान फतेहनगर सनवाड़ का 39 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि मोहबतसिंह राठौड़ रूपा खेड़ी मैनेजिंग डायरेक्टर विद्या प्रचारिणी सभा उदयपुर थे व विशिष्ट अतिथि महंत बजरंगदास महाराज अखाड़ा मंदिर आकोला ,जीतसिंह चुंडावत पूर्व प्रधान मावली, चंद्रसिंह आंजणा,चतरसिंह राजावत एवं समाज के गणमान्य नागरिक मातृ शक्ति व बालक बालिकाएं उपस्थित थी। मंच संचालन प्रहलादसिंह व महेंद्रसिंह झाला ने किया। मुख्य वक्ता भोमसिंह चुंडावत थे। बच्चों को शिक्षा व खेलकूद में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर सम्मानित किए गए। आभार, धन्यवाद संस्थान अध्यक्ष पर्वतसिंह नया बंगला ने प्रस्तुत किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान ने मनाया स्थापना दिवस,प्रतिभाओं का किया सम्मान
फतहनगर - सनवाड