https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे रंगारंग कार्यक्रम ‘कलश-2019’ के तहत सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डाॅ ललित कुमावत ने 100 मीटर दौड़ को हरी झण्डी दिखा कर किया। खेल प्रभारी डाॅ. विक्रम सिंह चुण्डावत एवं शारीरिक शिक्षक रामलाल गाडरी के अनुसार खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसके अन्तर्गत छात्र वर्ग मे दौड़ 100 मीटर मे प्रथम शिवलाल जाट बीएस.सी. तृतीय वर्ष, द्वितीय रविन्द्र सिंह राठौड़ तृतीय वर्ष कला तृतीय रहे, पवन कुम्हार बी.एस.सी. तृतीय वर्ष, 200 मीटर मे रोहिताश सिंह चैहान प्रथम, शिवलाल जाट द्वितीय तृतीय वर्ष बी.एस.सी., रविन्द्र सिंह राठौड़ तृतीय, तृतीय वर्ष कला 4गुणा100 मीटर रिले मे प्रथम रहे रविन्द्र सिंह राठौड़, किशन डांगी, जतिन नागदा, जगदीश डांगी 4गुणा100 मीटर रिले मे द्वितीय रहे शिवलाल जाट, रोहिताश सिंह चैहान, पवन कुम्हार, सुरेश चमार, 4गुणा100 मीटर रिले मे तृतीय रहे भेरूलाल जाट, विनोद जाट, भेरूलाल गाडरी, यशवन्त मीणा। तस्तरी फेंक में हरीश जाट प्रथम, मनोहर गुर्जर द्वितीय, नितिन छीपा तृतीय, उॅची कूद मे छगन जाट प्रथम, जितेन्द्र पुरी गोस्वामी, विनोद जाट तृतीय, लम्बी कूद मे जितेन्द्र पुरी गोस्वामी प्रथम, मनीष वैष्णव द्वितीय, रोहिताश सिंह चैहान तृतीय, भाला फेंक मे हरिश जाट प्रथम, छगन जाट द्वितीय, कैलाश पालीवाल तृतीय एवं गोला फेंक मे हरिश जाट प्रथम, नितिन छीपा द्वितीय, अक्षित कटारिया तृतीय रहे। इसी के साथ छात्रा वर्ग मे दौड़ 100 मीटर मे अंजु छीपा प्रथम, मुमल राठौड़ द्वितीय, उषा कुंवर राव व सुमन चारण तृतीय 200 मीटर मे फिनी यादव प्रथम, अंजु छीपा द्वितीय, मुमल राठौड़ तृतीय, तस्तरी फेंक मे सुमन चारण प्रथम, प्रियंका जाट द्वितीय, अंजु छीपा तृतीय गोला फेंक मे वन्दना दाधीच प्रथम, प्रियंका जाट द्वितीय, अंजली पुरोहित तृतीय भाला फेंक मे वन्दना दाधीच प्रथम, सुमन चारण द्वितीय रही।
इस प्रतियोगिता के निर्णायककर्ता मे डाॅ. टीना सिंयाल, रामलाल गाडरी,राकेश छीपा, विनायक मेहता, देवेन्द्र सिंह राठौड़, डाॅ. विक्रम सिंह चुण्डावत रहे।