https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रतीक पालीवाल,जिला संगठन मंत्री जितेन्द्र के मार्ग दर्शन में अम्बेश गुरू महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवीन कार्यकारिणी का पूर्व प्रांत कार्य समिति सदस्य हरीश पंचोली व नगर मंत्री दीपक अग्रवाल ने स्वागत किया। कार्यकारिणी में डूंगरसिंह चुण्डावत को अध्यक्ष,विरेन्द्र सैन वजितेन्द्रपुरी गोस्वामी को उपाध्यक्ष,लोकेश यादव को सचिव,रविन्द्रसिंह राठौड़,शिवलाल जाट,हरिओम तेली को सह सचिव,रोहिताश चैहान को सोशल मिडिया प्रमुख,रोहित जटिया को एसएफडी प्रमुख,विनोद जाट को सह